₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2024 :- इसकी पूरी जानकारी जो हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें बताने वाले है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा हर साल करोड़ो पैसे किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते है, जिसमें 2-2 हजार की तीन किस्ते भेजे जाते है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा हर साल किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपय तीन किस्तों में 2000 रुपय करके भेजे जाते है। यह ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें इसकी पूरी प्रकिया हम नीचे इस पोस्ट में बताए हुए लास्ट तक जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना नई क़िस्त जारी कर दिया गए है जो आप घर बैठे अपनी ₹ 2000 की किस्त ऑनलाइन देख सकते है अभी तक 14 क़िस्त किसानों के खाते में भेजे गए है जो लाभार्थी किसानो के खाते में ₹ 2000 की किस्त डाले गए है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप ₹ 2000 की किस्त ऑनलाइन आसान तरिके से चेक कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।
₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2024 ?
योजना – | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि |
₹ 2000 की किस्त – | PM किसान 16 क़िस्त 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट – | https://pmkisan.gov.in/ |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा किसानों के खाते में भेज दिए गए है जो अपना ₹ 2000 की किस्त देख सकते है :-
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ₹ 2000 की किस्त देखने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आप डारेक्ट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की होमपेज में पहुंच जाएंगे, फिर आपको नीचे जाना है।
- अब आपके सामने FARMERS CORNER के नीचे Beneficiary List ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना है।
- उसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा उसमें अपना राज्य सेलेक्ट करें, जिला सेलेक्ट करें, उप जिला सेलेक्ट करें, फिर अपना ब्लॉक सेलेक्ट करे उसके बाद अपना ग्राम सेलेक्ट करे।
- उसके बाद सभी जानकारी भरने के बाद Get Reports पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने PM किसान सम्मान निधि की ₹ 2000 की किस्त दिख जाएगा।
- इस प्रकार से आप PM किसान सम्मान निधि क़िस्त चेक करके ₹ 2000 की किस्त देख सकते है।
₹ 2000 की किस्त कैसे देखें मोबाइल से ?
मोबाइल से ₹ 2000 की किस्त देखने के लिए pmkisan.gov.in की सरकारी वेबसाइट पर जाए उसके बाद नीचे Beneficiary List विकल्प पर क्लिक कीजिए मोबाइल से किस्त चेक करने के लिए अपना राज्य, जिला, उप जिला, और ब्लॉक सेलेक्ट करे उसके बाद अपना ग्राम सेलेक्ट करे फिर Get Reports बटन पर क्लिक करें।
सारांश :-
₹ 2000 की किस्त कैसे देखें सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना है – pmkisan.gov.in इसके बाद Farmers Corner के नीचे Beneficiary List दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करना है उसके बाद अपना राज्य, जिला, उप जिला, फिर अपना ब्लॉक सेलेक्ट करे उसके बाद अपना ग्राम सेलेक्ट करे फिर Get Reports पर क्लिक करे उसके बाद ₹ 2000 की किस्त लिस्ट आपके सामने दिख जाएगा।
इसे भी पढ़ें :-
- किसानों के खाते में ₹2000 कब आएंगे
- पीएम सम्मान निधि की किस्त कैसे चेक करें 2024
- किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें 2024
- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2024
किसान सम्मान निधि से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
पीएम किसान सम्मान निधि ₹ 2000 की किस्त देखने के लिए pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाना है उसके बाद Beneficiary List ऑप्शन पर जाना है उसके बाद अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक सेलेक्ट करे उसके बाद अपना ग्राम सेलेक्ट करे फिर Get Reports पर क्लिक करे अब आपके सामने किसान सम्मान निधि ₹ 2000 की किस्त किसका-किसका आया है देख सकते है।
किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं आ रहे है तो सबसे पहले pm kisan वेबसाइट पर जाकर किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना नाम चेक करें, स्टेटस देखें, अगर आपका आधार कार्ड, मोबाईल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है तो उसे लिंक करें और e kyc कराए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ₹ 2000 की किस्त चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in है।
₹ 2000 की किस्त कैसे देखे? इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है, आप इस आर्टिकल को फॉलो करके पीएम किसान सम्मान निधि ₹ 2000 की किस्त देख सकते है, इस आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया वाट्सप फेसबुक ग्रुप पर शेयर करना ना भूले।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। यदि आप भी सरकारी योजना या पीएम किसान योजना से लाभ और नई-नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !
My 2000 ki kist check
Sir my 2000 pr manth nhi aarhi h?
पीएम किसान 2000 आ गया चेक करें
2000
2000 ki kist chek kare
Sir meri 2000 ki keste nahi aa rahi hai
Kapil.munni
Check ✅
पीएम किसान सम्मान निधि 2000 क़िस्त चेक हो गया।
Devi
Mari kist kyo nahi aa rahi hai
Sir mera abhi tak 2000 nahi aya