नरेगा का पेमेंट देखें :- आज के समय में हर व्यक्ति ऑनलाइन मोबाईल चला रहे है और अपना ग्राम पंचायत का नरेगा का पेमेंट देखना चाहते है और वो देखना नहीं जानते है तो हम इस पोस्ट में पूरा जानकारी बताए हुए है। दोस्तों इस आर्टिकल में बताए हुए है की ऑनलाइन नरेगा का पेमेंट कैसे देखें सकते है पूरा जानकारी बताए हुए है अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है।
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (NREGA) इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 100 दिन के लिए मिलने वाले कार्य निर्धारित पैसे को मजदूर के बैंक खाते में भेजे जाते है।
नरेगा का पेमेंट देखें ?
ऑनलाइन नरेगा का पेमेंट स्टेटस देखने के लिए नीचे बताए हुए पॉइंट को फॉलो करके ऑनलाइन नरेगा का पेमेंट स्टेटस देख सकते है सबसे पहले नरेगा का ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- नरेगा का पेमेंट घर बैठे चेक करने या देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा।
- उसके बाद Login ऑप्शन पर क्लिक करें फिर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे जिसमें Quick Access पर जाए फिर लास्ट ऑप्शन Panchayats GP/PS/ZP Login फिर ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें।
- उसके बाद आपको Gram Panchayat के अंतर्गत Generate Reports के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे से आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है।
- अपना राज्य सेलेक्ट करते ही एक रिपोर्ट्स खुलकर आ जाएगा उसमें Financial Year (किस वर्ष) सेलेक्ट करें, जिला, ब्लॉक, और अपना पंचायत सेलेक्ट करें उसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे।
- उसके बाद एक नया ओपन होगा उसमें R.3 Work के अंतर्गत Consoliodate Reports of Payment To Worker के विकल्प को सिलेक्ट करें।
- इस प्रकार से घर बैठे ऑनलाइन नरेगा का पेमेंट देख सकते है।
सारांश :-
नरेगा का पेमेंट देखें सबसे पहले मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है उसके बाद Generate Reports के विकल्प को सेलेक्ट करें अपने राज्य को सेलेक्ट वर्ष, जिला, ब्लॉक, और अपना पंचायत सेलेक्ट करें उसके बाद Proceed पर क्लिक करें उसके बाद उसमें R.3 Work के अंतर्गत Consoliodate Reports of Payment To Worker के विकल्प को सिलेक्ट करें।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
मनरेगा का पेमेंट चेक के लिए सर्वप्रथम नरेगा की https://nrega.nic.in/ वेबसाइट पर आए उसके बाद Login ऑप्शन पर क्लिक करें फिर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे जिसमें Quick Access पर जाए फिर लास्ट ऑप्शन Panchayats GP/PS/ZP Login फिर ग्राम पंचायत उसके बाद Generate Reports विकल्प को सेलेक्ट करें अपने राज्य को सेलेक्ट वर्ष, जिला, ब्लॉक, और अपना पंचायत सेलेक्ट करें उसके बाद Proceed पर क्लिक करें उसके बाद उसमें R.3 Work के अंतर्गत Consoliodate Reports of Payment To Worker के विकल्प को सिलेक्ट करें।
नरेगा का पैसा किस खाते में गया है चेक करने के लिए https://nrega.nic.in/ की वेबसाइट पर जाए उसके बाद Login ऑप्शन Quick Access फिर Panchayats GP/PS/ZP Login फिर ग्राम पंचायत उसके बाद Generate Reports विकल्प को सेलेक्ट करें अपने राज्य को सेलेक्ट वर्ष, जिला, ब्लॉक, और अपना पंचायत सेलेक्ट करें उसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
नरेगा लिस्ट ग्राम पंचायत देखने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट जो सरकार द्वारा नई लॉन्च किए गए वेबसाइट पर जाना है nrega.nic.in उसके बाद थ्री लाइन Login ऑप्शन पर क्लिक करें फिर Quick Access पर जाए फिर Panchayats GP/PS/ZP Login फिर Gram Panchayats को सेलेक्ट करना है ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट देखने के लिए Generate Reports ऑप्शन को सेलेक्ट करें उसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट कीजिए फिर आपका राज्य का रिपोट्स भरना है उसके बाद Proceed पर क्लिक करना है फिर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा R1 Job Card/Employment Register ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
नरेगा का पेमेंट देखें :-
इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है, आप इस आर्टिकल को फॉलो करके नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करे जान चुके होंगे इस आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल से समन्धित किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। यदि आप भी सरकारी योजना का लाभ और नई-नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !