नरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें | Nrega Ka Muster Roll Kaise Dekhe

नरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें दोस्तों इस आर्टिकल में बताने वाले है की नरेगा का मास्टर रोल कैसे देख सकते हो पूरा जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते है नरेगा मास्टर रोल मजदूरों द्वारा कार्य किये गए हाज़री का एक रिकार्ड होते है उसके हिसाब से नरेगा से मजदूरों को भुगतान प्रदान किये जाते है। महात्मा गाँधी नरेगा के अंतर्गत इस योजना में आप काम किए पैसे देख सकते हो। नरेगा योजना में काम किये मजदूरों के अनुसार सरकार द्वारा पैसा भेजे जाते है नरेगा का मास्टर रोल देखने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से मजदूरों नागरिकों को राज्यों में बहुत सारे कामों को करने के अवसर प्रदान किये जाते हैं। नरेगा के तहत एक साल में 100 दिनों तक काम करने का अवसर प्रदान किया जाता है। जो लोग 90 दिनों तक नरेगा के तहत जारी करते हैं उन्हें सरकार द्वारा निकाली गयी अन्य योजनाओं के लाभ भी प्रदान किये जाते हैं नरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें

नरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें | nrega Ka Muster Roll Kaise Dekhe

  • नरेगा का मास्टर रोल देखने के लिए सबसे पहले nrega.nic.in गूगल पर सर्च करना है।
  • नरेगा वेबसाइट ऑप्शन होने के बाद आपको Gram Panchayats को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको Generate Reports ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इतने करने के बाद अपना राज्य सेलेक्ट करना है उसके बाद ROPORTS का पेज खुल जाएगा।
  • उसके बाद अपने क्षेत्र के अनुसार उस बॉक्स को भरना है फिर Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Proceed ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आ जाएगा R2 – Demand, Allocation & MusterRoll ऑप्शन के सबसे नीचे Muster Roll पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद कार्य का नाम और MSR संख्या चुनना है।
  • इस प्रकार से आप अपना गांव का नरेगा मास्टर रोल देख सकते है घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल पर नरेगा का मास्टर रोल देख सकते है।

सारांश :-

नरेगा का मास्टर को रोल देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की वेबसाइट पर जाना है उसके बाद Gram Panchayats पर आना होगा उसके बाद Generate Reports ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना उसके बाद Proceed पर क्लिक करना है फिर R2 – Demand, Allocation & MusterRoll पर जाना होगा उसके बाद कार्य का नाम और MSR संख्या चुनना है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में नाम देखें के लिए सर्वप्रथम नरेगा की वेबसाइट पर जाना है Gram Panchayats को सेलेक्ट करना फिर Generate Reports ऑप्शन को सेलेक्ट करें उसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट कीजिए फिर आपका राज्य का रिपोट्स भरना है उसके बाद Proceed पर क्लिक करना है फिर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा R1 Job Card/Employment Register ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

मनरेगा में कौन कौन से काम आते हैं?

मनरेगा योजना के द्वारा ग्राम पंचायत में कई तरह का काम होते है जैसे की भूमि विकास कार्य, जल सरंक्षण, तलाब, नहर खोदाई, नाली बनाना और कई तरह का कम ग्राम पंचायत नरेगा योजना में काम दिया जा सकते है।

नरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें?

नरेगा का मास्टर रोल देखने के लिए nrega.nic.in वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आगे की प्रकिया जो हम इस आर्टिकल बताए हुए है।

नरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है, आप इस आर्टिकल को फॉलो करके आप नरेगा का मास्टर रोल देख सकते है इस आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

यदि आपके मन में किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। यदि आप भी सरकारी योजना और नरेगा योजना का लाभ और नई-नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !

सरकारी योजना से सम्बंधित सवाल यहाँ पूछिए