NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है 2024

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है 2024 :- आज हम इस पोस्ट के अंदर जानेंगे की नीट में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है इसके साथ ही जानेंगे की नीट से जुड़ी और जानकारी। अगर आप NEET देना चाहते है तो नीट में क्या पर्सेंटाइल होना चाहिए और इसके साथ ही आपके क्या Qualification होना चाहिए इन सभी के बारे में इस पोस्ट के अंदर बताने वाले है अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों आज के इस वर्तमान समय में हर किसी को एक सक्सेज फूल केरियर बनना चाहता है। लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होता है कि NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है जिनसे आपके कम पैसा और एक बेहतरीन डॉक्टर बन सके। ऐसे लोगो के लिए हम इस पोस्ट के जरिये बताएगे। इसकी जानकारी देंगे इसके लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पड़े।

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है 2024

National Testing Agency (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या NEET-UG परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा neet.nta.nic.in पर की है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, NTA ने परीक्षा तिथियों के साथ NEET UG 2024 परीक्षा कैलेंडर जारी किया है।

ऑफिसियल अपडेट के अनुसार, NEET UG 2024 परीक्षा की तारीख 7 मई है। अधिकारी वेबसाइट के अनुसार पेन और पेपर मोड में NEET परीक्षा आयोजित करेंगे। नीट उम्मीदवारों को नीट एंट्रेंस टेस्ट में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना फॉर्म रजिस्टर करना होगा।

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है।

NEET एग्जाम होने के बाद या NEET एग्जाम देने वाले नीट उम्मीदवारों के मन में यह सवाल रहता है कि NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है। अधिकांश छात्रों को इस प्रकार के प्रश्न का उत्तर नहीं पता होता है। नीट एक ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा है नीट के जरिये ही बड़े – बड़े सरकारी मेडिकल में ही प्रवेश मिलता है। नीट के जरिए सरकारी मेडिकल पाने के लिए कोई निश्चित नंबर नहीं होते है वैसे एक सेफ स्कोर नंबर रहता है और हर साल अलग – अलग नंबर और इसमें रेंक और नीट का कट – ऑफ़ तय करता है।

सामान्य वर्ग / जनरल :- सामान्य वर्ग के लिए नीट परीक्षा के जरिए सरकारी मेडिकल पाने के लिए 610+ से ऊपर नंबर लाना होगा MBBS के लिए और अन्य कोर्सेस में बिना दिक्त से एडमिशन मिल जाए गा।

ओबीसी :- ओबीसी वर्ग के लिए नीट परीक्षा के जरिए सरकारी मेडिकल पाने के लिए 580+ नंबर के आसपास नीट में स्कोर करना होगा MBBS के लिए और अन्य कोर्सेस में एडमिशन मिल जाए गा।

एससी :- एससी वर्ग के लिए नीट परीक्षा के जरिए सरकारी मेडिकल पाने के लिए 450+ नंबर लाना होगा MBBS के लिए और अन्य कोर्सेस में एडमिशन मिल जाए गा।

एसटी वर्ग :- ST वर्ग के लिए नीट परीक्षा के जरिए सरकारी मेडिकल पाने के लिए 400+ नंबर आसपास लाना होगा MBBS के लिए और अन्य कोर्सेस में एडमिशन मिल जाए गा।

सरकारी मेडिकल पाने के लिए आप कौन – सा राज्य में रहते है हर स्टेट में अलग -अलग स्टेट कॉन्सीलिंग होता है और अपने ही राज्य में सरकारी मेडिकल में एडमिशन पा सकते है।

सारांश :-

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है? सामान्य वर्ग के छात्रों को कम से कम 620 नंबर लाने पड़ते हैं, पिछड़ी जाति के छात्रों को 575 नंबर और अनुसूचित जाति के लिए 480 नंबर की दरकार होती है। नीट की परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

नीट में सरकारी कॉलेज के लिए कितने नंबर चाहिए?

नीट में सरकारी कॉलेज के लिए 600 नीट में लाना होगा जनरल/OBC वालों और ST/SC 570 नंबर लाना होगा तभी आपको नीट के जरिए सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलेगा।

NEET कितने साल की होती है?

नीट एक प्रवेश परीक्षा है जो MBBS, BDS, और अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए लिया जाता है। NEET प्रवेश परीक्षा एक साल में एक ही बार आयोजित किया जाता है जो NTA ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) द्वारा।

नीट में कम से कम कितने नंबर चाहिए?

नीट में कम से कम 550 नंबर लाना होगा तभी आपको किसी छोटे मोठे मेडिकल कॉलेज में एडमिसन मिल सकते है।

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है 2024 :- इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है आप लोगों को इस आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा है ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे Whatsapp Group और Telegram Group पर जरूर जुड़े।

यदि आपका कुछ प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। नई – नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !

सरकारी योजना से सम्बंधित सवाल यहाँ पूछिए