IIT करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है : IIT Krne Ke Baad kon Si Job Milte Hai :- हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है IIT करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है अगर आपका यह सपना है की आगे चल कर एक अच्छे इंजिनियर बनना है आगे चलकर अपना माँ-बाप का नाम रोशन करना है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। भारत में इंजिनियर को सर्वश्रेष्ठ और प्रतिष्ठित संस्थान माने जाते है आज हम बात करने जा रहे है की IIT करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है और IIT क्या है, इसे कैसे करें।
IIT करने के लिए 10th के बाद 11th और 12th में साइंस स्ट्रीम (मैथ्स ग्रुप) लेकर पढ़ाई करना पड़ता है उसके बाद JEE प्रवेश परीक्षा पास करना होगा उसके JEE एडवांस पास उसके बाद आपके IIT मिलेगा और पूरा जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाले है लास्ट तक जरूर पढ़ें।
IIT करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है ?
IIT करने के बाद जॉब :-
- civil engineering jobs
- Engineering Industry
- Manufacturing Engineer
- Engineering Physics
IIT का फूल फार्म IIT – Indian Institutes of Technology इसे हिंदी भारतीय प्रौद्योगकी संस्थान नाम से जाने जाते है। IIT में टोटल सीट 16, 600 के आस – पास है जिसमे आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 9 लाख के आस पास होते है। IIT की पढ़ाई चार साल का कोर्स होते है।
IIT के लिए योग्यता
- IIT के लिए पहला योग्यता 11th और 12th में साइंस स्ट्रीम (मैथ्स ग्रुप) लेकर पढ़ाई करना होगा।
- 11th और 12th में साइंस स्ट्रीम – मैथ्स, केमेस्ट्री और भौतिक विषय होना चाहिए।
- 12th में सामान्य केटेगरी, और OBC छात्रों को 75% से पास होना चाहिए। और SC , ST छात्रों को 65% से पास होना होगा।
- 11th और 12th में मैथ्स में अच्छा पकड़ होना चाहिए।
IIT के लिए प्रवेश परीक्षा
जो छात्र इंजीनियरिंग करना चाहते हैं उनके लिए JEE Main और उसके बाद JEE Advance एग्जाम एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में से एक हैं क्योंकि यदि आप इस प्रवेश परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है :-
- JEE Main –
- JEE Advance –
परीक्षा का नाम – | संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) |
परीक्षा का मोड – | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (ऑनलाइन) |
परीक्षा का अवधि – | 3 घंटा (180 मिनट) |
प्रश्न का प्रकार – | बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ) |
परीक्षा की भाषा – | अंग्रेजी-सभी परीक्षा केंद्र हिंदी-भारत में सभी परीक्षा केंद्र, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू। |
JEE Main परीक्षा की कुल अंक – | 300 अंक (और प्रत्येक विषय के लिए 100 अंक दिया जाएगा) |
सारांश :-
IIT करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है? iit करने से civil engineering jobs, Engineering Industry, Manufacturing Engineer, Engineering Physics
सामान्य प्रश्न (FAQ)
iit करने से civil engineering jobs, Engineering Industry, Manufacturing Engineer, Engineering Physics
IIT की 1 महीने की सैलरी 1 लाख से अधिक सैलरी होते है।
iit की सेलरी आपके ब्रांच और कोर्स डिपेंड करेगा वैसे 80 हजार से ज्यादा सेलरी मिल सकते है।
IIT करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है :- इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है आप लोगों को इस आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा है ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे Whatsapp Group और Telegram Group पर जरूर जुड़े।
यदि आपका कुछ प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। नई – नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !