छात्रवृत्ति कैसे चेक करें rajasthan

छात्रवृत्ति कैसे चेक करें rajasthan :- स्टूडेंट घर बैठे ऑनलाइन मोबाईल या लेपटॉप के माध्यम से छात्रवृत्ति चेक करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में छात्रवृत्ति / स्कॉलरशिप कैसे चेक करें पूरा चेक करने की जानकारी बताए हुए है आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

छात्रवृत्ति कैसे चेक करें? भारत सरकार द्वारा हर छात्रों को प्रत्येक साल स्कॉलरशिप प्रदान किये जाते है जिसमें कई छात्रों को आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप चेक करना नहीं आते है हम इस आर्टिकल में स्कॉलरशिप चेक करने का स्टेप by स्टेप प्रॉसेस बताने वाले है।

छात्रवृत्ति कैसे चेक करें rajasthan ?

  • मोबाईल के माध्यम से छात्रवृत्ति कैसे चेक करें? सबसे पहले सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ में आना है या फिर जन सूचना पोर्टल सर्च करना है
  • इस वेबसाइट में पहुंचने के बाद डारेक्ट होम पेज दिखाई देगा, उस होमपेज पर चयन करें / Click Here के लिंक पर को सेलेक्ट करे।
  • उसके बाद फिर से एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको नीचे “See All Department” दिखाई देगा उसमें क्लिक करना है।
  • अब इतने करने उसके बाद आपको 6 नंबर पर social justice and empowerment department ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको 4 नंबर पर social justice scholarship ऑप्शन होगा उसको सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको पहला नंबर पर know about your scholarship (social justice scholarship) पर क्लिक करना है।
  • अब अपना आधार नंबर डाले फिर आप किस वर्ष के देखना चाहते है उस वर्ष को सेलेक्ट करें उसके बाद खोजें के बटन पर क्लिक करे।

सारांश :-

छात्रवृत्ति कैसे चेक करें rajasthan? सबसे पहले jansoochna.rajasthan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद चयन करें या Click Here ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर See All Department पर क्लिक करें social justice and empowerment department को सेलेक्ट करे उसके बाद 4 नंबर पर social justice scholarship ऑप्शन होगा उसको सेलेक्ट करना है छात्रवृत्ति चेक करने के लिए know about your scholarship को सेलेक्ट करे फिर अपना अपना आधार नंबर, वर्ष को सेलेक्ट करें फिर खोजें के बटन पर क्लिक करे।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

आधार कार्ड से छात्रवृत्ति कैसे चेक करें?

सबसे पहले jansoochna.rajasthan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद चयन करें या Click Here ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर See All Department पर क्लिक करें social justice and empowerment department को सेलेक्ट करे उसके बाद 4 नंबर पर social justice scholarship ऑप्शन होगा उसको सेलेक्ट करना है अब know about your scholarship को सेलेक्ट करे फिर अपना अपना आधार नंबर, वर्ष को सेलेक्ट करें फिर खोजें के बटन पर क्लिक करे।

छात्रवृत्ति के पैसे कैसे चेक करें?

छात्रवृत्ति के पैसे चेक करने के लिए सबसे पहले Pfms.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट में आना है उसके बाद पैसा कैसे चेक करें ऑप्शन पर क्लिक करें।

छात्रवृत्ति चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट rajasthan

छात्रवृत्ति चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in है।

छात्रवृत्ति कैसे चेक करें rajasthan :- इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है आप लोगों को इस आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा है और ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे Whatsapp Group और Telegram Group पर जरूर जुड़े।

यदि आपका कुछ प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। नई – नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !

सरकारी योजना से सम्बंधित सवाल यहाँ पूछिए