आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें :- इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है आप एक स्टूडेंट हो और अपना स्कॉलरशिप मात्र आधार कार्ड नंबर से चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। भारत सरकार द्वारा हर छात्रों को प्रत्येक साल स्कॉलरशिप प्रदान किये जाते है जिसमें कई छात्रों को आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप चेक करना नहीं आते है हम इस आर्टिकल में स्कॉलरशिप चेक करने का स्टेप by स्टेप प्रॉसेस बताने वाले है।
अब सरकार द्वारा स्कॉलरशिप चेक करने का प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया गया है आप उसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अपना आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप चेक कर सकते है इस आर्टिकल को फॉलो करके आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार नंबर से स्कॉलरशिप चेक कर सकते है।
आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें
अपना आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप ऐसे चेक करें पूरी जानकारी निचे :-
- आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना है डारेक्ट वेबसाइट में पहुंचना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे – jansoochna.rajasthan.gov.in
- इस वेबसाइट में पहुंचने के बाद डारेक्ट होम पेज दिखाई देगा, उस होमपेज पर चयन करें / Click Here के लिंक पर को सेलेक्ट करे।
- उसके बाद फिर से एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको नीचे “See All Department” दिखाई देगा उसमें क्लिक करना है।
- अब इतने करने उसके बाद आपको 6 नंबर पर social justice and empowerment department ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको 4 नंबर पर social justice scholarship ऑप्शन होगा उसको सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको पहला नंबर पर know about your scholarship (social justice scholarship) पर क्लिक करना है।
- अब अपना आधार नंबर डाले फिर आप किस वर्ष के देखना चाहते है उस वर्ष को सेलेक्ट करें उसके बाद खोजें के बटन पर क्लिक करे।
सारांश :-
आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए सबसे पहले jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना है उसके बाद चयन करें या Click Here ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर फिर एक नया पेज आएगा उसमें See All Department पर क्लिक करें social justice and empowerment department को सेलेक्ट करे उसके बाद 4 नंबर पर social justice scholarship ऑप्शन होगा उसको सेलेक्ट करना है अब know about your scholarship को सेलेक्ट करे फिर अपना अपना आधार नंबर, वर्ष को सेलेक्ट करें फिर खोजें के बटन पर क्लिक करे।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
सबसे पहले अपना क्रोम ब्राउजर खोले फिर jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाए उसके आगे का प्रोसेस हम इस आर्टिकल में बताए हुए है।
अपना बैंक अकाउंट से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए सबसे पहले pfms.nic.in की वेबसाइट पर आना है उसके बाद Know Your Payments पर क्लिक करना है बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, फिर कन्फर्म भरना है, उसके बाद कैप्चा कोड को भरना है Send OTP on Register Mobile Number पर क्लिक करना है, उसके बाद OTP सेंड किया जाएगा उस OTP को बॉक्स में भरना है।
गूगल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए गूगल पर scholarship.up.gov.in या pfms.nic.in, jansoochna.rajasthan.gov.in सर्च करना होगा। उसके बाद आगे का प्रकिया हम इस आर्टिकल में बताए हुए है।
आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है, आप इस आर्टिकल को फॉलो करके अपने आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप चेक कर सकते है। इस आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया वाट्सप, फेसबुक ग्रुप पर शेयर करना ना भूले।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। यदि आप भी सरकारी योजना या स्कॉलरशिप से लाभ और नई-नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें धन्यवाद !