Shramik Card List Me Apna Naam Kaise Dekhe Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/shramik-card-list-me-apna-naam-kaise-dekhe/ Sarkari Yojana | नई सरकारी योजना Fri, 22 Nov 2024 09:13:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livesarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-live-sarkari-yojana-new-32x32.png Shramik Card List Me Apna Naam Kaise Dekhe Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/shramik-card-list-me-apna-naam-kaise-dekhe/ 32 32 श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे https://livesarkariyojana.in/shramik-card-list-me-apna-name-kaise-check-kare/ https://livesarkariyojana.in/shramik-card-list-me-apna-name-kaise-check-kare/#respond Sun, 14 Jul 2024 12:39:42 +0000 https://livesarkariyojana.in/?p=1122 The post श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे :- इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले है। श्रमिक कार्ड, जिसे अन्य नामों में श्रमिक पहचान पत्र, मजदूर कार्ड या निर्माण कार्ड के रूप में भी जाना जाता है। श्रमिक कार्ड लिस्ट सिर्फ उन्ही लोगों का नाम आया है जो श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किये है और अपना नाम लिस्ट में चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल में अंत तक जरूर अवलोकन करें हम इस आर्टिकल में श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करे ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से बताए हुए है।

भारत सरकार द्वारा नागरिकों को श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले सभी सुविधाओं की जानकारी को ऑनलाइन कर दिया गया है। श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सरकार द्वारा वेबसाइट डिजाइन किया है उसके माध्यम से आप श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है इसकी पूरी जानकारी आप घर बैठे इस आर्टिकल से ले सकते है तो चलिए शुरू करते है।

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे ?

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक करे आसान तरीका से :-

  • श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले श्रमिक कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in पर आना होगा। डारेक्ट श्रमिक कार्ड की वेबसाइट में पहुंचने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
  • इस वेबसाइट में पहुंचने के बाद आप डरेक्ट श्रमिक कार्ड की होमपेज पर पहुंच जाएंगे उसके बाद “श्रमिक / Worker” को सेलेक्ट करना है।
  • आप श्रमिक / Worker ऑप्शन के अंतर्गत नीचे आपको “श्रमिकों की सूची (जनपदवार /ब्लाकवार )” ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना है।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा उसमें अपना “जनपद सेलेक्ट” करना है, यदि आप शहरी इलाका में रहते है तो अपना “नगर निकाय” को सेलेक्ट करना है या फिर ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो “विकास खंड” को सेलेक्ट करना है उसके बाद अपना कार्य की प्रकृति डालना है।
  • इतने करने के बाद Enter Captcha कोड भरना है फिर Submit पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक हो जाएगा आप श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

सारांश :-

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए upbocw.in पर आना है उसके बाद होमपेज पर ही श्रमिक ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना है, उसके बाद नीचे आपको श्रमिकों की सूची (जनपदवार /ब्लाकवार ) अपना जनपद सेलेक्ट करना है फिर शहरी वाले नगर निकाय को सेलेक्ट करें ग्रामीण वाले विकास खंड को सेलेक्ट करें फिर अपना कार्य उसके बाद Captcha कोड भरना है फिर Submit पर क्लिक करना है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

यूपी श्रमिक कार्ड की लिस्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

यूपी का श्रमिक कार्ड की लिस्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upbocw.in है इस वेबसाइट के जरिए आप यूपी श्रमिक कार्ड जानकारी प्राप्त कर सकते है और जानकारी के लिए हम कॉमेंट जरूर करें।

श्रमिक कार्ड पर कितने पैसे मिलते हैं?

श्रमिक कार्ड का पैसा हर राज्य में अलग-अलग होते है जिसमें से कुछ राज्य में 1000 रुपय सरकार प्रदान किये जाते है और कुछ राज्यों में 2000 रुपय प्रदान किये जाते है।

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है, आप इस आर्टिकल को फॉलो करके श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। इस आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया वाट्सप, फेसबुक ग्रुप पर शेयर करना ना भूले।

यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। यदि आप भी सरकारी योजना से लाभ और नई-नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें धन्यवाद !

The post श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
https://livesarkariyojana.in/shramik-card-list-me-apna-name-kaise-check-kare/feed/ 0