Sahara India Refund Portal Online Apply Kaise Kare Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/sahara-india-refund-portal-online-apply-kaise-kare/ Sarkari Yojana | नई सरकारी योजना Fri, 22 Nov 2024 09:34:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livesarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-live-sarkari-yojana-new-32x32.png Sahara India Refund Portal Online Apply Kaise Kare Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/sahara-india-refund-portal-online-apply-kaise-kare/ 32 32 सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें 2023 https://livesarkariyojana.in/sahara-india-refund-ke-liye-aavedan-kaise-kare/ https://livesarkariyojana.in/sahara-india-refund-ke-liye-aavedan-kaise-kare/#respond Thu, 03 Aug 2023 09:12:37 +0000 https://livesarkariyojana.in/?p=1331 The post सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें 2023 appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें 2023 | Sahara India Refund Ke Liye Aavedan Kaise Kare :- इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले है दोस्तों आपका भी पैसा सहारा इंडिया में जमा था और आप उसे निकलना चाह रहे है तो सरकार द्वारा सहारा इंडिया पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। नीचे बताए गए पोर्टल के माध्यम से सहारा इंडिया का पैसा निकलने के लिए आवेदन कैसे करें 2023 पूरा जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले है अंत तक जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते है और आपको सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें 2023 पूरा प्रोसेस बताते है।

सहारा सबका पैसा वापस कर रहा कैसे करें सहारा रिफ़ंड के लिए आवेदन दोस्तों अगर आपने भी सहारा इंडिया (Sahara India) में पैसे जमा किये थे, और आप भी अपना पैसा वापस पान चाहते है। तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है की आप सभी के लिए सरकार द्वारा एक नया पोर्टल लांच किया गया है जिसकी मदद से आप सभी अपना आवेदन जमा करके पैसा प्राप्त कर सकते है

सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें 2023 ?

  • सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले mocrefund.crcs.gov.in वेबसाइट पर आना है।
  • उसके बाद “जमाकर्ता पंजीकरण” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अपना आधार नंबर का अंतिम 4 अंक डाले करें और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डाले फिर “ओटीपी प्राप्त” करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर फोन पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को ओटीपी दर्ज करें बॉक्स पर दर्ज करने के बाद आपका “ओटीपी सत्यापित करें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सहारा रिफंड पोर्टल में लॉगिन हो जायेंगे उसके बाद आपके सामने पांच स्टेप में आवेदन प्रकिया रहेगा।
  • अब यूआईडीएआई घोषणा को अच्छे से पढ़ना है उसके बाद “नियम और शर्तें” वाले बॉक्स में चेक मार्क लगा दें “मैं सहमत हूँ” ऑप्शन को चुनें।
  • फिर अगला प्रकिया में पूछे गए जानकारी को भरने के बाद “अगला” ऑप्शन को क्लिक करना है इसके बाद अगला स्टेप में जानकारी को भरने के बाद “दावा जोड़ें” पर क्लिक करना है।
  • इतने करने के बाद सहारा रिफंड “Generate Claim Request Form” डाउनलोड करें उसे प्रिंट आउट निकले। उसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए और हक्ताक्षर करें उसे PDF बनाए फिर स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद अपलोड करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा उसके बाद कंफर्मेशन मैसेज आने के बाद 45 दिनों के अन्दर आपके खाते में रिफंड राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

सारांश :-

सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन करने के लिए mocrefund.crcs.gov.in वेबसाइट पर जाना है, उसके बाद मेनू पर जमाकर्ता पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करना है आधार नंबर का अंतिम 4 अंक और मोबाइल नंबर डाले फिर ओटीपी प्राप्त करें फिर ओटीपी सत्यापित करें अब यूआईडीएआई घोषणा को अच्छे से पढ़ना है उसके बाद नियम और शर्तें वाले बॉक्स में चेक मार्क लगा दें मैं सहमत हूँ ऑप्शन को चुनें।

सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है, आप इस आर्टिकल को फॉलो करके आप सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया वाट्सप, फेसबुक ग्रुप पर शेयर करना ना भूले।

यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। यदि आप भी सरकारी योजना से लाभ और नई-नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !

The post सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें 2023 appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
https://livesarkariyojana.in/sahara-india-refund-ke-liye-aavedan-kaise-kare/feed/ 0