Pm Kisan Samman Nidhi Kyc Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/pm-kisan-samman-nidhi-kyc/ Sarkari Yojana | नई सरकारी योजना Wed, 13 Nov 2024 12:54:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livesarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-live-sarkari-yojana-new-32x32.png Pm Kisan Samman Nidhi Kyc Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/pm-kisan-samman-nidhi-kyc/ 32 32 पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें https://livesarkariyojana.in/pm-kisan-samman-nidhi-kyc/ https://livesarkariyojana.in/pm-kisan-samman-nidhi-kyc/#respond Thu, 07 Sep 2023 01:29:16 +0000 https://livesarkariyojana.in/?p=428 The post पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें :- इस आर्टिकल के जरिए आप सभी को बताने वाले है की ऑनलाइन इंटरनेट के मदद से अपने मोबाइल या लेपटॉप के सहायता से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार के तरफ से साल में 6000 हजार के तीन किश्तों में 2000 हजार दिया जाते है जो आपके आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाता है। इस योजना में लाभ मिल रहे है तो आप सभी को ई केवाईसी करना बहुत ही जरूर है। केन्द सरकार पीएम किसान ई केवाईसी को लेकर एक बड़ी अपडेट लाई है। पीएम किसान योजना के द्वारा मिलने वाले अगला किश्त का इंतजार कर रहे हो तो ई केवाईसी करना बहुत ही जरूरी है।

इस योजना में लाभ लेने वाले व्यक्ति घर बैठे पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें पूरा प्रकिया बताने वाले है अंत तक जरूर पढ़ें। जिन किसान इस योजना में e KYC किया है उन्हें को ही अगले क़िस्त राशि प्रदान किया जाएगा तो इस आर्टिकल में पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें पूरा जानकरी देने वाले है तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें ?

भारत सरकार के तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में e-KYC करने के लिए सरकार द्वारा इसका एक सरकारी वेबसाइट बनाया गया है जिसके जरिए आप पीएम किसान e KYC कर सकते हो।

पीएम किसान e-KYC करने के लिए आप सभी को पॉइंट By पॉइंट बताने वाले है उसे पालन करके आप पीएम किसान e-KYC कर सकते हो तो चलिए शुरू करते है :-

  • पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से करने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है – pmkisan.gov.in
  • इस वेबसाइट में आने के बाद आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें FARMERS CORNER के नीचे e-KYC पर क्लिक करना है।
  • e-KYC पर क्लिक करने के बाद OTP Based E-kyc दिखाई देखा जिसमें आपको आधार नंबर भरना है।
  • Aadhaar No. भरने के बाद सर्च पर क्लिक करें क्लिक करते ही जिस नंबर आधार कार्ड में लिंक है उसी मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
  • अब इतने करने के बाद Get Mobile OTP बटन को क्लिक करे इतने करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जाएगा जिस OTP को Mobile OTP पर फील कर देना है।
  • अब आपके सामने सबमिट OTP दिखाई देगा उसमे क्लिक करना है इतने करने के बाद आपका पीएम किसान e KYC सक्सेज फूल हो जाएगा।

पीएम किसान e-KYC हुआ है की नहीं देखने के लिए आपको दुबारा pmkisan.gov.in आना है e-KYC पर जाना है उसके बाद फिर से आपको आधार नंबर भरना है आधार नंबर भरते ही e-KYC IS Already Done का एक मेजेज आगा उससे आपको पता चल जाएगा आपका e-KYC हो चूका है।

सारांश :-

पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें? सबसे पहले pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर आना है, उसके बाद e-KYC को क्लिक करना है, उसके बाद आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर दोंनो फील करना है फिर Get Mobile OTP पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP सेड हो जाएगा उस OTP को Mobile OTP पर फील करना है फिर सब्मिट कर देना है e KYC हो जाएगा।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी कैसे करें?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी e-KYC करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर आना होगा, उसके बाद e-KYC को सेलेक्ट करना है, उसके बाद आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर दोंनो फील करना है फिर Get Mobile OTP पर क्लिक करना है

पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें?

पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से करने के लिए pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर आना है, e-KYC को क्लिक करे उसके बाद आधार नंबर भरे, फिर अपना मोबाइल नंबर भरे Get Mobile OTP पर क्लिक करे आपके मोबाइल पर आए हुआ OTP को भर दीजिए फिर सबमिट पर क्लिक करे इस प्रकार से घर बैठे KYC हो जाएगा।

पीएम किसान e KYC कौन से वेबसाइट से करें?

पीएम किसान e KYC करने के लिए pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर आना होगा।

पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें? आज इस आर्टिकल में बताया की पीएम किसान e KYC कैसे करें इस आर्टिकल में पूरा जानकारी स्टेप by स्टेप बताय है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और अपने शोशल मिडिया ग्रुप के साथ शेयर करना ना भूले।

ऐसे ही ज्ञान भरा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में livesarkariyojana.in सर्च जरूर करें ! धन्यवाद इतने समय से हमारे पोस्ट को पढ़े के लिए।

The post पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
https://livesarkariyojana.in/pm-kisan-samman-nidhi-kyc/feed/ 0