pm kisan 18th installment date 2024 hindi Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/pm-kisan-18th-installment-date-2024-hindi/ Sarkari Yojana | नई सरकारी योजना Wed, 18 Dec 2024 04:46:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livesarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-live-sarkari-yojana-new-32x32.png pm kisan 18th installment date 2024 hindi Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/pm-kisan-18th-installment-date-2024-hindi/ 32 32 मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें https://livesarkariyojana.in/pm-kisan-samman-nidhi-check-mobile-number/ https://livesarkariyojana.in/pm-kisan-samman-nidhi-check-mobile-number/#respond Sun, 06 Oct 2024 16:52:50 +0000 https://livesarkariyojana.in/?p=7467 The post मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें :- दोस्तों इस पोस्ट में बताने वाले है की घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से अपने मोबाईल नंबर से पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें पूरा जानकारी स्टेप By स्टेप प्रोसेस बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसका लिंक जो हम नीचे दिए हुए है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा पात्र किसानों को हर साल 6 हजार जो 2000-2000 हजार करके तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते है जिसका नई क़िस्त सरकार द्वारा आयोजित कर दिए है आप अपना मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा ऐसे चेक करें जो निचे बताए गए है उसे फॉलो करें।

मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें ?

  • घर बैठे किसान अपना पैसा ऐसे चेक करें सबसे पहले किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है लिंक pmkisan.gov.in
  • किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में पहुंचने के बाद होमपेज पर आने के बाद नीचे स्क्रॉल करे फिर Know Your Status को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमें Enter Registration No. और Captcha Code भरकर Get OTP ऑप्शन को चुनना है।
  • यदि आपके आस Registration No. नहीं है तो Know Your REGISTRATION Number पर क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर चुने अपना Registration No. निकाले जा सकते है।
  • Registration No. निकालने के लिए अपना मोबाइल नंबर भरे, Captcha Code भरें उसके बाद Get Mobile OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन मोबाइल पर 4 अंक का OTP सेंड हो जाएगा उस OTP को Mobile OTP भरना है।
  • उसके बाद उसी पेज के नीचे अपना Registration No. प्राप्त हो जाएगा।
  • इस प्रकार से मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा ऐसे चेक करें।

सारांश :-

मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा ऐसे चेक करें आधिकारिक वेबसाइट PM-KISAN (pmkisan.gov.in) पर जाए उसके बाद होमपेज पर बने Farmers Corner पर क्लिक करें या सेलेक्ट करें फिर Beneficiary Status पर सेलेक्ट करने यहां पर आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें। या फिर दूसरा तरीका उसके बाद Know Your Status को चुनना है उसके बाद Mobile Number को सेलेक्ट करना है फिर आपका Registration No. निकालने के लिए अपना Mobile Number भरे, Captcha Code भरें उसके बाद Get Mobile OTP पर क्लिक करें फिर 4 अंक का OTP को Mobile OTP भरना है इस प्रकार से Registration No. प्राप्त हो जाएगा और किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल नंबर से चेक कर सकते है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मोबाइल नंबर से किसान निधि कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर से किसान निधि चेक करें pmkisan.gov.in की पोर्टल पर जाए उसके बाद Know Your Status को चुनना है उसके बाद Mobile Number को सेलेक्ट करना है फिर आपका Registration No. निकालने के लिए अपना Mobile Number भरे, Captcha Code भरें उसके बाद Get Mobile OTP पर क्लिक करें फिर 4 अंक का OTP को Mobile OTP भरना है इस प्रकार से Registration No. प्राप्त हो जाएगा और किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल नंबर से चेक कर सकते है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ी खबरें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त किसानों बैंक खाते में भेज दिए गए है यदि आपका पैसा किसी कारण वस नहीं आया है तो अपना स्टेटस जरूर चेक करें।

पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें?

आधिकारिक वेबसाइट PM-KISAN (pmkisan.gov.in) पर जाए उसके बाद होमपेज पर बने Farmers Corner पर क्लिक करें या सेलेक्ट करें फिर Beneficiary Status पर सेलेक्ट करने यहां पर आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें :- इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है आप लोगों को इस आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा है और ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे Whatsapp Group और Telegram Group पर जरूर जुड़े।

यदि आपका कुछ प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। नई – नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !

The post मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
https://livesarkariyojana.in/pm-kisan-samman-nidhi-check-mobile-number/feed/ 0