mobile number se aadhar card kaise nikale Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale/ Sarkari Yojana | नई सरकारी योजना Fri, 22 Nov 2024 09:35:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livesarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-live-sarkari-yojana-new-32x32.png mobile number se aadhar card kaise nikale Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale/ 32 32 मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले | Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale https://livesarkariyojana.in/mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale/ https://livesarkariyojana.in/mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale/#respond Thu, 15 Jun 2023 16:47:41 +0000 https://livesarkariyojana.in/?p=818 The post मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले | Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले है, अगर आप भी अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से निकालना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते है। आधार कार्ड हर नागरिकों का एक पहचान प्रूप है। आप भी घर बैठे अपने मोबाइल या लेपटॉप के जरिए ऑनलाइन अपना आधार कार्ड को मोबाईल नंबर से निकाल चाहते है तो पूरा जानकारी स्टेप by स्टेप बताने वाले है आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

तो चलिए इस आर्टिकल को शुरूवात करते है और आपको बताते है की मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले जा सकते है। आज के वर्तमान समय में सभी काम ऑनलाइन हो गया है आप भी घर बैठे ऑनलाइन का फायदा उठाना चाहते है तो इस लेख को जरूर अवलोकन करें।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले

  • मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।
  • इस वेबसाइट में आने के बाद आपको अपना भाषा सेलेक्ट करना है उसके बाद इस वेबसाइट के होमपेज आ जाएगा।
  • उसके बाद My Aadhaar ऑप्शन पर आना है उसके अंतर्गत Get Aadhaar पर क्लिक करना है
  • इतने करने के बाद अब Download Aadhaar पर क्लिक करना है उसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • Download Aadhaar में आने के बाद Retrieve EID / Aadhaar number पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही एक और नया पेज खुलकर आ जाएगा उसके बाद अपना नाम, अपना मोबाईल नंबर उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • उसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करना है, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP सेंड हो जाएगा उस OTP को इंटर OTP पर भरना है।
  • इस प्रकार से आपके मोबाईल पर 12 अंक का मेसेज सेंड हो जाएगा।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालते हैं?

सबसे पहले uidai की वेबसाइट पर जाए Get Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद Check status इतने करने के बाद Download Aadhar पर जाए आधार कार्ड नंबर भरें उसके बाद कैप्चा दर्ज करे सेंड OTP पर क्लिक करे आपके मोबाईल पर एक OTP सेंड कर दिया जाएगा उसके बाद Verify & Download कीजिए। अपना नाम का इंग्लिश चार शब्द और डेट ऑफ़ बर्थ सन को दर्ज करें फिर Submit पर क्लिक करें।

मैं आधार कार्ड डिटेल्स कैसे चेक कर सकता हूं?

आधार कार्ड डिटेल्स देखने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा उसके बाद दो प्रकार से अपना आधार कार्ड डिटेल्स देख सकते हो पहला आधार नंबर के द्वारा और दूसरा एनरोलमेंट नंबर के द्वारा चेक कर सकते है।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है यदि अभी भी मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले परशानी आ रही है तो हमें तत्काल कॉमेंट करके पूछ सकते है। इस आर्टिकल या फिर सरकारी योजना से संबंधित सवाल हो तो नीचे दिए हुए कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछ सकते है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अन्य लोगों के पास शेयर जरूर करें, ताकि अन्य लोगों को भी यह जानकारी मिल सके। सरकारी योजना की नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – livesarkariyojana.in धन्यवाद!

The post मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले | Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
https://livesarkariyojana.in/mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale/feed/ 0