mahtari vandana yojana paisa check online Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/mahtari-vandana-yojana-paisa-check-online/ Sarkari Yojana | नई सरकारी योजना Wed, 18 Dec 2024 04:46:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livesarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-live-sarkari-yojana-new-32x32.png mahtari vandana yojana paisa check online Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/mahtari-vandana-yojana-paisa-check-online/ 32 32 महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें https://livesarkariyojana.in/mahtari-vandana-yojana-ka-paisa-kaise-check-kare/ https://livesarkariyojana.in/mahtari-vandana-yojana-ka-paisa-kaise-check-kare/#comments Sun, 20 Oct 2024 04:59:12 +0000 https://livesarkariyojana.in/?p=5199 The post महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें :- सरकार द्वारा दूसरी क़िस्त 1 हजार रुपए सभी महिलाओं के बैंक अकाउंट में महतारी वंदन योजना का पैसा भेज दिए गए है आप अपने मोबाईल के माध्यम से महतारी वंदन योजना का पैसा आया है की नहीं चेक कर सकते है आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है की महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप जानकारी बताने वाले है लास्ट तक जरूर पढ़ें।

महतारी वंदन योजना का पैसा महीने के पहला हप्ते में हर महीने पात्र महिलाओं बैंक खाते में 1 हजार रुपए भेजे जाते है।

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें ?

  • घर बैठे महतारी वंदन योजना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है – mahtarivandan.cgstate.gov.in.
  • महतारी वंदन योजना की वेबसाइट में आने के बाद होमपेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • जिसमें से “आवेदन की स्थिति” विकल्प पर जाए।
  • उसके बाद आवेदिका की आधार कार्ड नंबर या फिर भरे गए फॉर्म में मोबाईल नंबर दर्ज करना है।
  • दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरे फिर सब्मिट पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से महतारी वंदन योजना का पैसा चेक कर सकते है।

महतारी वंदन योजना का पैसा ऐसे चेक करें घर बैठे ऑनलाइन ?

  • महिला अपना महतारी वंदन योजना का पैसा चेक करने के लिए सर्वप्रथम अपने बैंक खाते में दिए गए मोबाईल नंबर और महतारी वंदन योजना फॉर्म में भरें मोबाईल नंबर दर्ज नंबर पर आये हुए मेसेज चेक करें।
  • यदि मेसेज नहीं आये हुए है तो अपना “आवेदन की स्थिति” चेक करें और अपना लिस्ट में नाम चेक करें।

सारांश :-

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें? महतारी वंदन योजना की अगली क़िस्त 1 हजार रुपए चेक करने के लिए सर्वप्रथम अपने बैंक खाते में दिए गए मोबाइल नंबर में एक मेसेज सरकार द्वारा भेजें गए। यदि मेसेज नहीं आये होंगे तो अपना खाता जरूर चेक करें। सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में आना है mahtarivandan.cgstate.gov.in

सामान्य प्रश्न (FAQ)

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें?

महतारी वंदन योजना का पैसा चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में लॉगिन करें उसके बाद महतारी वंदन योजना की वेबसाइट में आने के बाद होमपेज पर आवेदन की स्थिति आवेदिका की आधार कार्ड नंबर या फिर भरे गए फॉर्म में मोबाईल नंबर दर्ज करना है।

महतारी वंदन योजना की अगली क़िस्त कब आयेगा?

महतारी वंदन योजना की अगली क़िस्त महीने की पहले सप्ताह को सभी महिलाओं के बैंक खाते में भेज दिए जाते है।

महतारी वंदन योजना क्या है?

महतारी वंदन योजना जिसमें छत्तीसगढ़ के महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए और सलाना 12,000 रुपए बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किये जाएगें।

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें ? इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है आप लोगों को इस आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा है और ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे Whatsapp Group और Telegram Group पर जरूर जुड़े।

यदि आपका कुछ प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। नई – नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !

The post महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
https://livesarkariyojana.in/mahtari-vandana-yojana-ka-paisa-kaise-check-kare/feed/ 1