Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist Kaise Check Kare Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/ladli-bahan-yojana-ki-dusri-kist-kaise-check-kare/ Sarkari Yojana | नई सरकारी योजना Fri, 22 Nov 2024 09:35:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livesarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-live-sarkari-yojana-new-32x32.png Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist Kaise Check Kare Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/ladli-bahan-yojana-ki-dusri-kist-kaise-check-kare/ 32 32 लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें https://livesarkariyojana.in/ladli-bahan-yojana-ki-dusri-kist-kaise-check-kare/ https://livesarkariyojana.in/ladli-bahan-yojana-ki-dusri-kist-kaise-check-kare/#respond Thu, 13 Jul 2023 16:59:40 +0000 https://livesarkariyojana.in/?p=1278 The post लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें :- इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल के अंदर बताने वाले है अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते है लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त घोषित कर दिए गए है जिसमें महिलाओं के बैंक खाते में पैसा भेजा जा चूका है, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू किया गए है जिनमें मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना में आवेदन किए है उसी महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए प्रदान करने वाले और लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें इसकी पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताए हुए है।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना में 5 सालो में 60 हजार करोड़ तक खर्च करने का एलान किया गया है। लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें को लेकर बहुत महिला परेशान में रहते है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त चेक करने की पूरा जानकारी बताए हुए है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 23-60 वर्ष तक के बीच के उम्र वालो महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रूपए या फिर सलाना 12000 रूपए प्रदान कर रहें है।

लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें ?

  • लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च बॉक्स पर cmladlibahna.mp.gov.in सर्च करना है फिर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।
  • उसके बाद आगे इस वेबसाइट में पहुंचने के बाद होमपेज पर ही आपको “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” ऑप्‍शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना है।
  • ऑप्शन में क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा उसमें आपका आवेदन या सदस्‍य समग्र क्रमांक और कैप्‍चा कोड भरना होगा।
  • अब आपको OTP भेजें ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अब आपके आधार कार्ड में रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस OTP को नीचे OTP बॉक्स में भरना है।
  • ओटीपी भरने के बाद खोजें ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ऑप्शन हो जाएगा उस पेज पर भुगतान स्थिति, माह, वर्ष और पूरा जानकारी दिया जाएगा।
  • इस प्रकार से आप अपना लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त चेक कर सकते है।

सारांश :-

लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले cmladlibahna.mp.gov.in की वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आवेदन एवं भुगतान की स्थिति ऑप्‍शन पर जाना है फिर आवेदन या सदस्‍य समग्र क्रमांक और कैप्‍चा कोड भरना है OTP भेजें ऑप्शन पर क्लिक करना है रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस OTP को बॉक्स में भरना है फिर खोजें ऑप्शन पर क्लिक करना है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

लाडली बहना योजना के पैसे कैसे चेक करें?

लाडली बहना योजना के पैसे चेक करने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आवेदन एवं भुगतान की स्थिति ऑप्‍शन पर क्लिक करना है फिर सभी जानकारी भरने के बाद खोजें ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपका लाडली बहना योजना के पैसे चेक हो जाएगा।

लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in इस वेबसाइट के द्वारा लाडली बहना योजना की जानकारी प्राप्त किया जा सकते है।

लाडली बहना योजना के लिए आयु सीमा कितनी है ?

लाडली बहना योजना में अब 23 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो, महिलाएं आवेदन करने के लिए पात्र होंगी।

लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें? इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है, आप इस आर्टिकल को फॉलो करके लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें जान सकते है। इस आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया वाट्सप, फेसबुक ग्रुप पर शेयर करना ना भूले।

यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। यदि आप भी सरकारी योजना या लाडली बहना योजना से लाभ और नई-नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !

The post लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
https://livesarkariyojana.in/ladli-bahan-yojana-ki-dusri-kist-kaise-check-kare/feed/ 0