e shram card ka payment kaise check kare Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/e-shram-card-ka-payment-kaise-check-kare/ Sarkari Yojana | नई सरकारी योजना Fri, 22 Nov 2024 09:13:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livesarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-live-sarkari-yojana-new-32x32.png e shram card ka payment kaise check kare Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/e-shram-card-ka-payment-kaise-check-kare/ 32 32 ई श्रम कार्ड में 1000 रुपये कैसे चेक करें https://livesarkariyojana.in/e-shram-card-me-1000-rupay-kaise-check-kare/ https://livesarkariyojana.in/e-shram-card-me-1000-rupay-kaise-check-kare/#respond Sun, 14 Jul 2024 12:38:37 +0000 https://livesarkariyojana.in/?p=4631 The post ई श्रम कार्ड में 1000 रुपये कैसे चेक करें appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
ई श्रम कार्ड में 1000 रुपये कैसे चेक करें :- दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानने वाले हो की ई श्रम कार्ड में 1000 रुपये कैसे चेक करें आप सभी ई श्रम कार्ड धारकों का सादर स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, ई श्रम कार्ड के तहत पहली किस्त के ₹ 1,000 रुपयो की किस्त को जारी कर दिया गया है जिसका पेमेंट स्टेट्स आप चेक कर सकते है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बतायेगे कि e shram card ka payment kaise check kare?

आपको बता दें कि, e shram card balance check करने अर्थात् e shram card ka payment kaise check kare के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमें हम आपको पूरी सहायता करते हुए आपको पूरी प्रक्रिया हम आपको इस लेख मे, विस्तार से बतायेगे ताकि आप सभी ई श्रम कार्ड धारक आसानी से अपने – अपने भत्ता पेमेंट का स्टेट्स चेक कर सकें।

ई श्रम कार्ड में 1000 रुपये कैसे चेक करें ?

ई श्रम कार्ड में 1000 रुपये कैसे चेक करें? आप सभी मजदूरो एंव श्रमिकों को अपना – अपना ई श्रम कार्ड पर मिले ₹ 1,000 रुपयो का पेमेंट स्टेट्स चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें अर्थात् e shram card ka payment kaise check kare चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा।
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको भरण पोषण भत्ता योजना का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका स्टेट्स पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब यहां पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके पेमेंट का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा आदि।
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना ई श्रम कार्ड भत्ता योजना का स्टेट्स चेक कर सकते है।

सारांश :-

श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए पहले आपको सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद Know Your Payment के विकल्प को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम सभी जानकारी भरकर Send Otp को चुने। अब ओटीपी से वेरिफाई करने के बाद आपके सामने बैंक की जानकारी आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें :-

सामान्य प्रश्न (FAQ)

ई श्रम कार्ड में 1000 रुपये कैसे चेक करें?

श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए पहले आपको सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद Know Your Payment के विकल्प को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम सभी जानकारी भरकर Send Otp को चुने। अब ओटीपी से वेरिफाई करने के बाद आपके सामने बैंक की जानकारी आ जाएगी।

श्रमिक कार्ड के पैसे कैसे चेक करें मोबाइल से?

ई श्रम कार्ड का पैसा 1000 रुपये चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना होगा। इसके बाद Know Your Payment बाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको बैंक का नाम बैंक अकाउंट नंबर और सभी जानकारी भरनी है! उसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।

ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

ई श्रम कार्ड का पैसा 1000 रुपये चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना होगा। इसके बाद Know Your Payment बाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको बैंक का नाम बैंक अकाउंट नंबर और सभी जानकारी भरनी है! उसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।

ई श्रम कार्ड में 1000 रुपये कैसे चेक करें? इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है आप लोगों को इस आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा है और ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे Whatsapp Group और Telegram Group पर जरूर जुड़े।

यदि आपका कुछ प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। नई – नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !

The post ई श्रम कार्ड में 1000 रुपये कैसे चेक करें appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
https://livesarkariyojana.in/e-shram-card-me-1000-rupay-kaise-check-kare/feed/ 0