budhapa pension kaise check kare Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/budhapa-pension-kaise-check-kare/ Sarkari Yojana | नई सरकारी योजना Fri, 22 Nov 2024 09:13:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livesarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-live-sarkari-yojana-new-32x32.png budhapa pension kaise check kare Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/budhapa-pension-kaise-check-kare/ 32 32 बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें 2024 https://livesarkariyojana.in/budhapa-pension-kaise-check-kare/ https://livesarkariyojana.in/budhapa-pension-kaise-check-kare/#respond Mon, 29 Jul 2024 15:20:08 +0000 https://livesarkariyojana.in/?p=5436 The post बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें 2024 appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें 2024 :- आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है की बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें पूरा जानकारी बताने वाले है स्टेप by स्टेप तो चलिए शुरू करते है। पेंशन योजना के द्वारा बुढ़ापा पेंशन से प्रतिमाह उसके बैंक खाते में पैसा भेज दिए जाते है। इस योजना के लाभार्थी को बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में अपनी नाम चेक करने के लिए सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट जारी कर दिया गए है आप घर बैठे सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से कुछ ही मिनट में बुढ़ापा पेंशन में अपना नाम चेक कर सकते है।

सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन लिस्ट की नई सूची जारी कर दी गई है आप घर बैठे नई सूची में अपना नाम चेक कर सकते है हम इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप पूरा जानकारी बताए हुए है आप फॉलो करके बुढ़ापा पेंशन चेक कर सकते है।

बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें 2024 ?

  • मोबाईल से ऑनलाइन बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें सबसे पहले गूगल पर सर्च करना है sspy-up.gov.in उसके बाद या फिर डारेक्ट लिंक के लिए sspy-up.gov.in इस पर क्लिक करें।
  • बुढ़ापा पेंशन सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट सर्च करने के बाद पहला वेबसाइट में क्लिक करना है उसके बाद वृद्धा पेंशन की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा।
  • उसके बाद “वृद्धावस्था पेंशन” विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • वृद्धा पेंशन लिस्ट up की “पेंशन सूची” की लिस्ट वर्ष दिखाई देने लगेंगे उसमें वर्ष सेलेक्ट करना है।
  • वर्ष सेलेक्ट करने के बाद फिर से एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा उसके अपना जनपद को सेलेक्ट करें, विकासखंड, अपना ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद कुल पेंशन के नीचे अंक ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब आपके सामने आपके ग्राम पंचायत का पेंशन सूची दिखाई देगा उस सूची में नाम चेक सकते है।
  • इस प्रकार से घर बैठे ऑनलाइन बुढ़ापा पेंशन चेक कर सकते है।

सारांश :-

बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें? ऑनलाइन सबसे पहले वेबसाइट sspy-up.gov.in में आना है उसके बाद बुढ़ापा पेंशन विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर पेंशन सूची वर्ष सेलेक्ट करें उसके बाद जनपद को सेलेक्ट करें विकासखंड, अपना ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है कुल पेंशन के नीचे अंक ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इस प्रकार से बुढ़ापा पेंशन चेक हो जाएगा।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मोबाइल नंबर से पेंशन कैसे चेक करें Haryana?

हरियाणा की पेंशन चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है उसके बाद बुढ़ापा पेंशन सम्मान अलाउंस ऑप्शन पर जाना है उसके बाद एप्लीकेसन दर्ज करना है।

बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें?

बुढ़ापा पेंशन विकल्प sspy-up.gov.in पर क्लिक कीजिए फिर पेंशन सूची वर्ष सेलेक्ट करें उसके बाद जनपद को सेलेक्ट करें विकासखंड, अपना ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है कुल पेंशन के नीचे अंक ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इस प्रकार से बुढ़ापा पेंशन चेक हो जाएगा।

हरियाणा की बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें?

हरियाणा की बुढ़ापा पेंशन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद ऑनलाइन बुढ़ापा पेंशन चेक करें पर क्लिक करना है।

बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें 2024 इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है आप लोगों को इस आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा है और ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे Whatsapp Group और Telegram Group पर जरूर जुड़े।

यदि आपका कुछ प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। नई – नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !

The post बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें 2024 appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
https://livesarkariyojana.in/budhapa-pension-kaise-check-kare/feed/ 0