Aadhaar Number se Aadhaar Card kaise Download kare Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/aadhaar-number-se-aadhaar-card-kaise-download-kare/ Sarkari Yojana | नई सरकारी योजना Thu, 19 Dec 2024 15:42:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livesarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-live-sarkari-yojana-new-32x32.png Aadhaar Number se Aadhaar Card kaise Download kare Archives - Live Sarkari Yojana https://livesarkariyojana.in/tag/aadhaar-number-se-aadhaar-card-kaise-download-kare/ 32 32 Aadhaar Number se Aadhaar Card kaise Download kare https://livesarkariyojana.in/aadhaar-number-se-aadhaar-card-kaise-download-kare/ https://livesarkariyojana.in/aadhaar-number-se-aadhaar-card-kaise-download-kare/#respond Thu, 19 Dec 2024 15:42:25 +0000 https://livesarkariyojana.in/?p=7631 The post Aadhaar Number se Aadhaar Card kaise Download kare appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
Aadhaar Number se Aadhaar Card kaise Download kare :- इस वीडियो में मैं आपको बताने वाला हूं कि आधार नंबर के द्वारा आप अपने आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो शेयर जरूर करें तो चलिए शुरू करते हैं।

आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे सबसे आसान तरिके से सबसे पहले uidai सर्च करना है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करना है,

Aadhaar Number se Aadhaar Card kaise Download kare ?

  • किसी भी एक ब्राउजर को ओपन कर लेना है जैसे कि मैंने uidai और सर्च करना है ऊपर यहां आपको यूआईडीआई की वेबसाइट नजर आएगी https://uidai.gov.in/ इसके ऊपर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आप से लैंग्वेज चूज करने के लिए बोला जाएगा आप जिस लैंग्वेज में वेबसाइट को ओपन करना चाहते हो यहां से उस भाषा को चूज कर लेना है जैसे कि मैंने इंग्लिश चूज किया है।
  • इसके बाद आपके सामने यूआईडीआई का ऑफिशियल पेज ओपन हो जाएगा आप पेज को स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आओगे तो यहां पर आपको “गेट आधार का सेक्शन” मिलेगा इसमें यहां पर डाउनलोड आधार का ऑप्शन दिया है।
  • डाउनलोड करने के लिए आधार नंबर चूज करेंगे इसके बाद इसमें में 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करेंगे और यहां जो कैप्चा कोड दिया है इसे इसमें डालेंगे इसमें कैप्चा कोड डालने के बाद सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक करेंगे।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उस पर एक ओटीपी कोड डिस्पैच कर दिया गया है।
  • यहां पर एक ऑप्शन दिया है “डू यू वांट अ मास्क आधार” इसे ऐसे ही छोड़ देना है और जो आधार ओटीपी आपके मोबाइल पर आया है उस ओटीपी कोड को इसमें डालकर वेरीफाई एंड डाउनलोड के ऊपर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
  • जैसे कि आप यहां पर रीड कर सकते हो कांग्रेचुलेशन योर आधार कार्ड हैज बीन सक्सेसफुली डाउनलोडेड इसके नीचे आधार पीडीएफ फाइल ओपन करने का तरीका बताया गया है आप आधार पीडीएफ फाइल को कैसे ओपन कर सकते हो आपके नेम के पहले चार लेटर जो कि कैपिटल लेटर में होने चाहिए और आपकी जो डेट ऑफ बर्थ है उसके लास्ट के चार अंक डालने हैं यानी कि जन्म का ईयर डालना है जिस सन में आपका जन्म हुआ है व साल डालना है जैसे कि आपकी डेट ऑफ बर्थ 11 1999 है तो 1999 डालना है जैसे कि मान लो आपका नाम है विनय और आपकी डेट ऑफ बर्थ है 102 1995 तो आपका पासवर्ड होगा आपके नाम के पहले चार कैपिटल लेटर एस यू आर ई और जन्म का साल 102 19995 यह देखिए जैसे ही इसे ओपन करूंगा तो इसमें पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा तो मैं इसमें अपना पासवर्ड डा देता हूं पासवर्ड डालने के बाद ओके करेंगे इसके बाद आधार पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी तो इस तरह से आप आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

Aadhaar Number se Aadhaar Card kaise Download kare? सबसे पहले इस वेबसाइट को गूगल या किसी भी ब्राउजर पर सर्च करना है https://uidai.gov.in/ उसके बाद लैंग्वेज चूज करना है यहां पर आपको “गेट आधार का सेक्शन” मिलेगा थोड़ा निचे जाना है आधार नंबर 12 अंकों का एंटर करेंगे और यहां जो कैप्चा कोड दिया है इसे इसमें डालेंगे इसमें कैप्चा कोड डालने के बाद सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक करेंगे “डू यू वांट अ मास्क आधार” इसे ऐसे ही छोड़ देना है आधार ओटीपी आपके मोबाइल पर आया है उस ओटीपी कोड को इसमें डालकर वेरीफाई एंड डाउनलोड के ऊपर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बताए हुए है, आप इस आर्टिकल को फॉलो करके आप चेक कर सकते है इस आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

यदि आपके मन में किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमें भेज सकते है हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे। यदि आप भी सरकारी योजना और लाभ और नई-नई योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को सेव करके जरूर रखें – livesarkariyojana.in गूगल पर सर्च जरूर करें। धन्यवाद !

The post Aadhaar Number se Aadhaar Card kaise Download kare appeared first on Live Sarkari Yojana.

]]>
https://livesarkariyojana.in/aadhaar-number-se-aadhaar-card-kaise-download-kare/feed/ 0